Wednesday, June 21, 2017

प्राथमिक शिक्षा

#प्राथमिक_शिक्षा _1 डिग्री के बोझ से दबा शिक्षक छात्र को ज्ञान देने मे अक्षम है। क्योंकि शिक्षा रुचि का विषय है न की डिग्री का इसलिए सम्मानित शिक्षको को छात्र के रुचि का ध्यान अवश्य रखना चाहिए । यहाँ प्राथमिक शिक्षा से जुड़े बंधुओ से आग्रह है की उनके पास समाज के विकास की महती ज़िम्मेदारी है जिसे पूरा करना उनका कर्तव्य ही नहीं धर्म भी है । इस धर्म की पूर्ति हेतु आपको पर्याप्त परिश्रमिक भी मिलता है अतः अपनी भूमिका सार्थक करे। दुख का विषय है की कुछ शिक्षको को छोड़ बाकी सब निष्क्रिय पड़े है